From the Desk of Manager
इस महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र / छात्र किसी न किसी निश्चित उद्देश्य के साथ आता है और उनकी लक्ष्य-प्राप्ति में यह शिक्षा संस्था यथोचित योगदान करती है। नवागन्तुक एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से मुझे आशा है कि शिक्षा के क्षेत्र में उच्च लक्ष्य को प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का चहुमुखी विकास करेंगे और समाज एवं देश सेवा के कार्य में जुट जाएंगे।
इसके अतिरिक्त जीवन-मूल्यों के निर्धारण, सुसंस्कारों एवं सद्गुणों के विकास, समय नियम के महत्व, सामाजिकता, राष्ट्रीयता की भावना तथा उत्कृष्ट चरित्र निर्माण आदि से न केवल अपने परिवार अपितु इस महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे। मेरी ख्वाहिश है कि इस क्षेत्र की बेटियां कुछ ऐसा कार्य करें जिससे न केवल क्षेत्र का नाम रोशन हो अपितु देश का नाम भी रोशन हो।
साथ ही मैं रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली का भी आभारी हूं जिनके अपार समर्थन से समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में सफलता प्राप्त हुई है।
सय्यद मुजाहिद अली
प्रबन्धक
सय्यद डिग्री कॉलेज सैदपुर, बदायूँ